हनुमानगढ़: चक 8 एलएलडब्ल्यू स्थित एक ढाणी में एक व्यक्ति से 6 किलो 540 ग्राम अवैध डोडा <nis:link nis:type=tag nis:id=पोस्त nis:value=पोस्त nis:enabled=true nis:link/> बरामदगी का मामला आरोपी को भेजा जेल
हनुमानगढ़ जंक्शन थाना क्षेत्र के चक आठ एलएलडब्ल्यू में बनी एक ढाणी में एक व्यक्ति के पास से 6 किलो 540 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामदगी के मामले में आरोपी की रिमांड अवधि समाप्त हो जाने पर जंक्शन पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया है। मुखबिर की सूचना पर जंक्शन पुलिस ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।