झारडा: आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज द्वारा जगोटी ग्राम पंचायत में चार दिवसीय महिला स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन शुरू
Jharda, Ujjain | Nov 4, 2025 गार्डी मेडिकल कॉलेज सुरासा व उज्जैन कैंसर युनीट द्वारा 4 नवंबर से 7 नवंबर तक चार दिनों का महिला स्वास्थ्य जांच संबंधी शिविर का आयोजन आयोजित किया गया जहां विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा महिलाओं की अनेक प्रकार की स्वास्थ्य जांच संबंधी परिक्षण किया गया शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत सरपंच राहुल मुकाती आयुष विभाग की महिला उप स्वास्थ्य कर्मी विमला पाल डॉ जगदीश बैरागी