नईगढ़ी: मऊगंज जिले में धान, ज्वार व बाजरा के पंजीयन केंद्र निर्धारित, नईगढ़ी के शिवराजपुर व खर्रा में बने केंद्र
Naigarhi, Rewa | Sep 19, 2025 कलेक्टर संजय कुमार जैन ने मऊगंज जिले में धान, ज्वार व बाजरा के पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये हैं। नईगढ़ी के शिवराजपुर व खर्रा, मऊगंज के लौर व खैरा तथा हनुमना के पांती व गौरी को पंजीयन केन्द्र बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि किसानों का खरीफ फसल का पंजीयन 15 सितंबर से 10 अक्टूबर तक किया जा रहा है।