झांसी: रक्सा थाना क्षेत्र के डेली गांव में एक युवक की मोटरसाइकिल चोरी, वह दोस्त के घर बकरा खाने गया था
Jhansi, Jhansi | Nov 5, 2025 रक्सा थाना क्षेत्र के डेली गांव में एक युवक की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। युवक अपने दोस्त के यहां बकरा खाने गया था, जहां से लौटते समय उसकी अपाचे मोटरसाइकिल गायब मिली। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है। डेली गांव निवासी राजू रायकवार ने बुधवार समय करीब 4 बजे बताया कि वह अपने दोस्त के यहां बकरा खाने गया था।