मेड़ता: चुवा गांव में आबकारी की मौजूदगी में लड़की को उठाने का मामला, परिवार ने किया वापस बरामद, वीडियो वायरल
नागौर जिले के चुवा गांव में आबकारी पुलिस की मौजूदगी में दो युवकों पर एक लड़की को उठाने का आरोप लगी है,परिवार ने लड़की को वापस बरामद कर लिया। घटना 14 जनवरी की है और वीडियो शनिवार शाम 5 बजे वायरल हुआ है। मामले में पीड़ित परिवार ने कोर्ट का सहारा लिया है। आबकारी अवैध शराब के खिलाफ दबिश दी थी पर शराब नहीं मिली,जिसके बाद आबकारी की मौजूदगी में यह घटना हुई।