पोखरी कृषि कार्यालय में सोमवार को सुबह 11बजे से कृषि विकास के द्वारा आत्मा योजना के तहत खंड कृषि अधिकारी राजेश चौमवाल की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई। खंड कृषि अधिकारी राजेश चौमवाल ने कहा काश्तकारों को परम्परागत खेती करनी चाहिए विभाग के द्वारा आत्मा योजना के तहत जो योजनाएं चल रही है उसका लाभ उठायें।