बिंदकी: जाफरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने शादी का झांसा देकर दलित युवती के साथ बनाए शारीरिक संबंध, मुकदमा दर्ज
फतेहपुर जनपद के जाफरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की दलित युवती ने शुक्रवार की सुबह लगभग 7:00 बजे गांव के ही एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें आरोप लगाया गया है कि युवक ने शादी का झांसा देकर 10 दिन पहले उसके साथ गलत संबंध बनाया था। अब शादी से इनकार कर रहा है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।