हरीश चंद्र पालीवाल ने शनिवार शाम 7 बजे बताया कि भूपालसागर थाना पुलिस ने चाकू दिखाकर सोने के मांदलिये और मोबाइल लूटने वाले मुख्य आरोपी को दबोच लिया है। पहली वारदात उसरोल गांव के जंगल में बकरियां चरा रही भील बालिका के साथ हुई, जहां गले का डोरा काटकर मांदलिया छीना गया। दूसरी वारदात जाशमा-दरीबा रोड पर खेत जा रही महिला के साथ हुई। आरोपी मांगीलाल लोदा, निवासी उचना