महमूदाबाद: महमूदाबाद में महिला से मोबाइल छीना, ₹92,815 का ट्रांजैक्शन: अज्ञात बाइक सवारों ने की वारदात, पुलिस जांच में जुटी
महमूदाबाद में एक महिला से मोबाइल छीनकर उसके खाते से 92,815 रुपये का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर लिया गया। प्रज्ञा सिंह ने बताया कि वह महमूदाबाद से वापस अपने घर जा रही थी तभी महमूदाबाद बिलौली मार्ग पर बाइक सवार तीन व्यक्तियों ने उसका मोबाइल छीन लिया और यूपीआई के माध्यम से मोबाइल से ट्रांजैक्शन कर लिया। पीड़िता के द्वारा कोतवाली में महमूदाबाद में लिखित शहर दी गई है।