पाटी: पाटी में पोषण क्लिनिक संचालन हेतु समीक्षा बैठक, ट्रिपल ए कार्यक्रम के सूचकांकों पर हुई चर्चा
Pati, Barwani | Oct 10, 2025 DM जयतीसिंह एवं CEO जिला पंचायत काजल जावला के निर्देशानुसार पाटी विकासखंड में प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को उपस्वास्थ्य केंद्र स्तर पर पोषण क्लिनिक का आयोजन किया जाता है। इसी के तहत शुक्रवार दोपहर 1 बजे आजीविका भवन पाटी में एक दिवसीय उनमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग के ANM, CHO उपस्थित थे।