रुद्रप्रयाग: मक्कू-चोपता मार्ग पर ऊपर रोड से पलटकर नीचे वाली सड़क पर गिरा ट्रक, चालक की बाल-बाल बची जान
शनिवार को करीब तीन बजे रुद्रप्रयाग के मक्कू-चोपता मार्ग पर एक ट्रक ऊपर रोड़ से पलट कर नीचे वाले रोड़ पर जा गिरा। मौके पर जाकर थाना उखीमठ पुलिस ने इस दुर्घटना में घायल व्यक्ति चालक जितेंद्र सिंह बिष्ट निवासी परकण्डी को प्राइवेट वाहन से अगस्त्यमुनि स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। इस ट्रक में केवल वाहन चालक ही सवार थे।