वैर: कस्बा वैर में आतिशबाजी बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने चलाया जांच अभियान, दी समझाईश
Weir, Bharatpur | Oct 20, 2025 सोमवार शाम 5:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार कस्बा वैर में सड़क किनारे बेच रहे आतिशबाजी के खिलाफ पुलिस ने जांच पड़ताल की। जहां सड़क किनारे आतिशबाजी बेच रहे लोगों से समझाइस कर सड़क से दूर खुले में आतिशबाजी बेचने के लिए कहा। जिससे कोई घटना घटित ना हो। कस्बा वैर मे सड़क किनारे जगह जगह पर अवैध रूप से आतिशबाजी बेच रहे लोगों मे हड़कंप मच गया।