सैदपुर: दहेज के लिए विषाक्त देकर बहू की हत्या करने के आरोपित सास, ससुर और पति को बहरियाबाद अंडरपास से किया गया गिरफ्तार
सैदपुर पुलिस ने भीरा बलुआ गाँव निवासिनी विवाहिता दीपा की दहेज के लिए जहर देकर हत्या कर देने के आरोपित पति, सास और ससुर को बहरियाबाद अंडरपास से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। उक्त सभी कहीं फरार होने के लिए साधन की प्रतीक्षा में वहाँ खड़े थे। तीनों को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया।