टंडवा: वृन्दा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलटा कोल वाहन, वाहन क्षतिग्रस्त, चालक बाल-बाल बचा
Tandwa, Chatra | Oct 31, 2025 टंडवा-सिमरिया मुख्य पथ पर स्थित वृन्दा मोड़ के समीप बुधवार को शाम 4 बजे एक कोयला लदा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना मे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जबकि वाहन में सवार चालक बाल-बाल बच गया। घटना को लेकर बताया गया कि कोल वाहन चट्टी बारियातू कोल परियोजना से कोयला लेकर कटकमसांडी के लिए निकला था तभी अनियंत्रित होकर पलट गया।