नरकटियागंज: शिकारपुर पुलिस ने नरकटियागंज में विजय साह पर हमले के 2 आरोपियों को जेल भेजा
बेतिया के शिकारपुर पुलिस ने नरकटियागंज में युवक विजय साह पर धारदार हथियार से जानलेवा हमले के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस हमले में विजय साह का पेट फट गया था और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दिउलिया निवासी ताहीर मियां और अलिमामा मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।