खरगौन: शहर के सराफा बाजार में महिला के गहने हुए चोरी, मौके पर पहुंचे ASP
खरगोन के सराफा बाजार में दिनदहाड़े महिला के आभूषणों की चोरी से सनसनी फैल गई । इंदिरा नगर निवासी पीड़ित महिला अपने टूटे हुए गहनों को रिपेयरिंग करने सराफा बाजार पहुंची थी । इस दौरान घर जाते समय घटना हुई । महिला रानू पति ललित वर्मा ने बताया कि वह अपनी मां शांति बाई और बेटी के साथ सराफा बाजार में टूटे गहने रिपेयरिंग कराने गई थी। पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है ।