किरनापुर: कृषि विभाग ने किरनापुर तहसील के किसानों को नरवाई एवं पराली प्रबंधन के आसान तरीके बताए
कृषि विभाग द्वारा जिले सहित किरनापुर तहसील के किसानों को खेत में धान के नरवाई एवं पराली प्रबंधन के आसान तरीको के बारे में बताया गया है। जन संपर्क कार्यालय से शुक्रवार लगभग शाम 5 22 बजे मिली जानकारी के अनुसार किसानो को सलाह दी गई है कि धान के फसल अवशेष को खेतों में यंत्रों के माध्यम से प्रभावी ढंग से निष्पादित करने के लिये नरवाई को यथा स्थिति खेत की मिट्टी म