मसूदा: वन विभाग ने अवैध लकड़ी से भरा ट्रैक्टर और लकड़ी के कोयले से भरा ट्रक किया ज़ब्त
Masuda, Ajmer | Oct 18, 2025 वन विभाग ने किया अवैध लकड़ी से भरा ट्रैक्टर एवं लकड़ी के कोयले से भरा ट्रक जप्त मसूदा–मसूदा क्षेत्र में लगातार मिल रहे अवैध पेड़ कटाई की शिकायतो के चलते वन विभाग मसूदा द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत हरे पेड़ों की लकड़ियों के ट्रेक्टर एवं लकड़ियों से बने कोयले से भरा ट्रक वन विभाग ने जप्त किया। जानकारी देते हुए वनपाल हजारीलाल ने बताया कि कस्