उन्नाव: गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के सहजनी गांव में एक परिवार पर हुआ हमला, चार लोग घायल होकर जिला अस्पताल में भर्ती
Unnao, Unnao | Nov 5, 2025 उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के सहजनी गांव में मंगलवार की देर रात समय करीब 12 बजे एक परिवार पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और युवक शामिल हैं। यह विवाद मामूली गाली-गलौज से शुरू हुआ था। सहजनी निवासी राजू की पत्नी नीलम ने गंगाघाट कोतवाली पुलिस को दी तहरीर दी।