पुवायां: पुवाया थाना क्षेत्र में अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ एक शातिर आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
पुवायां में पुलिस ने अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बीती रात मुखबिर की सूचना पर जेवां बाईपास के पास दबिश देकर आरोपी सौरभ मिश्रा को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध असलहा और कारतूस बरामद हुए। पुलिस के मुताबिक आरोपी पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।