अशोक नगर: रावसर गांव के पास चलती बाइक से गिरकर 20 वर्षीय महिला घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
अशोकनगर की रावसर गांव के पास चलती बाइक से उछलकर गिरने से एक 20 वर्षीय महिला राम कुमारी पत्नी मुकेश आदिवासी निवासी दयालपुर घायल हुई है। महिला अपने घर से पति के साथ अशोकनगर आई हुई थी यहां से रविवार शाम 6:00 बजे लौटकर वापस अपने घर के लिए जा रहे थे, इसी दौरान रावसर के पास चलती बाइक से महिला उछाल कर गिर गई ।