अतरौली: बिजौली में जेठ ने महिला को मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी, महिला ने थाने में दी तहरीर
*जेठ ने महिला को मारपीट कर दी, जान से मारने की धमकी* बिजौली: आज बुधवार शाम 5 बजे थाना पाली मुकीमपुर के गांव बिजौली में एक महिला को उसके जेठ ने दारू पीकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। महिला ने थाना पाली मुकीमपुर में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।