लुण्ड्रा: दरिमा थाना अंतर्गत कर्रा निवासी 41 वर्षीय धना राम घर से बिना बताए लापता, थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज
Lundra, Surguja | Nov 23, 2025 हम आपको बता दें कि आज दिनांक 23 नवंबर 2025 दिन रविवार को शाम 4 बजे दरिमा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कर्रा निवासी 41 वर्षीय धनाराम घर से बिना बताए 11 नवंबर से लापता है। परिवार वालों के द्वारा आसपास और रिश्तेदारों में खोजने के बाद नहीं मिलने पर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराएगी गई है।