शहर के रेलवे स्टेशन स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में किसान की मौत के बाद हैरान करने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में दिख रहा है कि किस तरह सोए हुए किसान को टेम्पो चढ़ाकर कुचला गया। एक ही नहीं दो बार किसान को कुचला गया। पहले टेम्पो के पहिए किसान पर चढ़ाए, उसके बाद फिर से टेम्पो को रिवर्स लिया। इस तरह एक नहीं दो बार किसान को कुचला गया।