गोहाना: जिले की क्राइम यूनिट गोहाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार
क्राइम यूनिट गोहाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में आरोपी मोहित पुत्र किदार सिंह निवासी गांव रभड़ा (सोनीपत) को शराब सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि आरोपी खानपुर रोड पर गामड़ी रजवाहे के पास कार में अवैध शराब लेकर खड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ लिया। गाड़ी से कुल 1824 पव्वे, 24 अध्धे और 192 बीयर कैन मिली हैं