जावरा: ग्राम बड़ावदा में एक महिला और पुरुष के साथ 6 लोगों ने की मारपीट, मामला दर्ज, जांच जारी
Jaora, Ratlam | Nov 8, 2025 ग्राम बड़ावदा शनिवार 8 नवंबर को समय रात 8:00 बजे बडावदा थाने से मिली जानकारी के मुताबिक फरियादिया लक्ष्मीबाई पति बाबूलाल जाती पाटीदार उम्र 50 साल निवासी नाई मोहल्ला बड़ावदा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई बताया है कि मेरे घर के सामने आकर दशरथ पिता नंदराम पाटीदार निवासी बड़ावदा तथा इसके पांच अन्य साथियों ने मिलकर मेरे तथा मेरे ससुर हम दोनों के साथ मारपीट की।