अनूपपुर: कन्या शिक्षा परिसर में स्थापना दिवस पर बेटियों ने बिखेरे सांस्कृतिक रंग, प्रतिभा का दिखा जलवा
माता शबरी आवासीय कन्या शिक्षा परिसर में स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त मुख्य अतिथि रहीं। छात्राओं ने गीत, नृत्य, नाटिका और नुक्कड़ नाटक की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। प्राचार्य डॉ. प्रमिला पाण्डेय के निर्देशन में कार्यक्रम सफल रहा, जबकि वार्डन ललिता मार्को ने व्यवस्थाओं में अहम भूमिका निभाई।