गिर्वा: दरोली के समीप राजस्थान गाड़िया लोहार प्रणवीर सेना के संरक्षक एवं प्रदेश अध्यक्ष का समाजजनों ने किया स्वागत
Girwa, Udaipur | Nov 29, 2025 उदयपुर जिले के भटेवर सहित आस पास के गांवो से गाड़िया लोहार समाज के लोगो द्वारा शनिवार शाम 5 बजे राजस्थान गाड़िया लोहार प्रणवीर सेना के संरक्षक व प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। जानकारी के अनुसार गाड़िया लोहार समाज द्वारा दरोली के पास स्वागत कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमे गाड़िया लोहार प्रणवीर सेना के संरक्षक सांवर टिकावाड़ा का स्वागत किया।