मनिहारी: मनिहारी विधायक के आवास पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने बुके और फूल माला पहनाकर किया अभिनंदन
मनिहारी विधानसभा से चौथी बार विजयी कांग्रेस विधायक मनोहर प्रसाद सिंह को बधाई देने का क्रम लगातार जारी है। रविवार को संध्या 8 बजे कांग्रेस जिला अध्यक्ष अपने समर्थकों संग विधायक आवास पहुंचे और उन्हें बुके और फूल माला पहनाकर अभिनन्दन किया। मौके पर विधायक ने रविवार 8 बजे बताया कि यह जीत मनिहारी विधानसभा केजनता के विश्वास एवं उम्मीद की जीत है।