करकेली: ग्राम धनवार में एसडीएम बांधवगढ़ ने दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के तहत सर्वे कार्य का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम धनवार मे दुग्ध समृध्दि संपर्क अभियान के तहत एसडीएम बांधवगढ़ एवं सीईओ करकेली हरनीत कौर कलसी ने सर्वे कार्य का निरीक्षण किया और सम्बंधितो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान उन्होने कहा कि किसानो की पशुपालन से आय बढाने और दुग्ध उत्पादन को दो गुना करने के लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से यह अभियान पशुपालन विभाग ने शुरू किया है।