जांजगीर-चांपा। जिले में धोखाधड़ी के एक बड़े मामले में जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू को न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल किया गया है। पीड़ित राम कुमार शर्मा की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश में की गई जांच में 42 लाख 78 हजार रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। जांच के दौरान विधायक बालेश्वर साहू और गौतम राठौर के नाम आरोपी के रूप में सामने आए।