पानापुर: भोरहा डाक-बंगला स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए भव्य कलशयात्रा निकाली गई
Panapur, Saran | Oct 31, 2025 सारण पानापुर प्रखंड के भोरहाँ डाकबंगला स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शुक्रवार की दोपहर 12 बजें को शोभा यात्रा निकाली गई । भव्य शोभायात्रा ने पूरे इलाके का माहौल भक्तिमय बना दिया। शोभायात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर सारंगपुर, उभवा, भोरहाँ जीपुरा, रामपुर रूद्र एवं भोरहाँ क्वार्टर बजार होते हुए पुनः डाकबंगला घाट स्थित