गोपालगंज। जम्मू कश्मीर से कमाकर घर लौट रहे मजदूर को नशा खुरानी गिरोह ने नशा खिलाकर लूटा। मजदूर के पास से 10 हजार रुपए व मोबाइल की हुई लूट। थावे जंक्शन पर बेहोशी की हालत में मिला था मजदूर। थावे जीआरपी ने इलाज के लिए मजदूर को पहुंचाया मॉडल अस्पताल। उचकागांव थाने के पिपराही गांव का रहनेवाला है मजदूर।