नूह: इनेलो जिलाध्यक्ष ने दर्जनभर गांवों में जल निकासी के लिए मोटर पंप लगाए
आज इंडियन नेशनल लोक दल के जिला अध्यक्ष भाई चौधरी ताहिर हुसैन ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ नूँह विधानसभा के गांव गोलपुरी, भड़ंगाका, बैंसी, सूडाका, आँधाका, मछरौली, टेरकपुर, बाबुपुर, सतपुतियाका , गुंडबास आदि दर्जनभर गांवों का दौरा कर जलमग्न भूमि, कब्रिस्तानों व स्कूलों से पानी निकासी का समाधान कराने के लिए मोटर पंप लगवाने का कार्य किया । क्षेत्र क