गुरूर: 10 दिन से टूटा बिजली पोल नहीं बदला, विभाग की लापरवाही से अरकार के किसान परेशान, सिंचाई ठप, बड़ा हादसे का इंतजार
Gurur, Balod | Nov 25, 2025 ग्राम अरकार से सेमरा तक 3 किमी सड़क निर्माण के दौरान 10 दिन पहले बिजली का पोल टूट गया, लेकिन शिकायत के बावजूद बिजली विभाग ने अब तक न तो पुराना पोल हटाया और न ही नया लगाया है।