रायपुर कर्चुलियान: हनुमान मंदिर के सामने अंडे का ठेला लगाने पर विश्व हिंदू परिषद ने जताया विरोध, ठेला व्यवसाय को दी समझाइश
रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 में (ग्राम पंचायत मढ़ी ) में हनुमान मंदिर के सामने अंडे तथा आमलेट बनाने की दुकान चल रही है जो भी चला रहा है हटा लें,रोटी-रोजी का सवाल है तो आस पास में जगह खाली है बहा शिफ्ट कर लें ,अन्यथा हिन्दू समाज स्वयं हटाएगा बो अच्छा नही लगेगा विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष रायपुर कर्चुलियान एसके सोनी सहित पदाधिकारी ने दुकानदार कोदी