जिला बुरहानपुर के थाना नेपानगर अंतर्गत पुलिस चौकी नावरा ने बिजली के एल्यूमिनियम तार चोरी करने वाले शातिर गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 3आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 6 लाख50हजार रुपये कीमत के मशरुका को जप्त किया है।पुलिस के अनुसार आरोपियों ने हिवरा नदी पुलिया एवं ग्राम साईखेड़ा क्षेत्र से कुल 4300 मीटर एल्यूमिनियम तार चोरी करना स्वीकार