राजातालाब: वाराणसी में छात्राओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की जानकारी दी गई
वाराणसी में गुरुवार दोपहर 12 बजे मिशन शक्ति के तहत एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरसातो,गांव में हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन से संबंधित योजनाओं के बारे में जागरूक करना था।