बगोदर: कलशधाम होटल के संचालक पति-पत्नी को पुलिस ने भेजा जेल
बगोदर सरिया रोड स्थित कलशधाम होटल में आपत्तिजनक जनक स्थित में पकडे गये युवक युवती के मामले में बगोदर पुलिस ने होटल संचालक दामोदर साव व उसकी पत्नी को बुधवार को गिरिडीह जेल भेज दिया।वही पुलिस ने पकडे गये युवक युवतियों को रातभर पुछताछ के बाद बुधवार को सभी को बांड पर छोड दिया गया।वही इस मामले में सीओ प्रवीण कुमार ने होटल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।