सरिया: नवाडीह में वन विभाग की टीम ने अवैध आरा मिल को किया ध्वस्त
Suriya, Giridih | May 29, 2025 सरिया प्रखंड के नवाडीह में संचालित अवैध आरा मिल के खिलाफ वन विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया।वन विभाग ने छापेमारी कर आरा मिल को ध्वस्त कर दिया।साथ ही डीजल इंजन,आरा हाथी मशीन, चक्का व लकडी का बोटा को जब्त किया गया।वही वन विभाग ने आरा मिल संचालक अशोक विश्वकर्मा के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।