देहरादून में धमकी और मारपीट के मामले में महीनों से फरार चल रहे अभियुक्त विक्रम सिंह नेगी को आखिरकार डोईवाला कि रानीपोखरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वादी की तहरीर पर फरवरी 2025 में दर्ज इस मुकदमे में आरोपी कई बार नोटिस के बावजूद विवेचना में शामिल नहीं हुआ। आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदलकर पुलिस और कोर्ट की कार्रवाई से बचता रहा.