राजगढ़: अमजद खान ने जमालखानी मोडवासी गांव के विद्यालय बिल्डिंग के रंग रोगन का उठाया जिम्मा, स्टाफ ने जताया आभार
Rajgarh, Churu | Nov 28, 2025 रा उ मा वि मोडावासी में स्टाफ द्वारा आग्रह किये जाने पर स्कूल बिल्डिंग के रंग रोगन की जिम्मेदारी लेते हुए गांव के युवक अमजद खान जमालखानी ने तुरंत रंग की बाल्टियाँ खरीद कर पैन्टर को बुलाकर कलर का कार्य शुरू करवा दिया है। इन्होने पूर्व ने भी 3 घण्टे ट्रेक्टर चलाकर स्कूल गेट के आगे व मुख्य रास्ते पर मिट्टी हटाकर व नाली निर्माण कर गंदगी का निस्तारण करवाया था।