फर्रुखाबाद: गोली मारकर लाखों की लूट के मामले में ASP का बयान, शहर में नाकाबंदी कर चेकिंग जारी, कई टीम खोजबीन में जुटी
थाना कादरी गेट क्षेत्र के गुंजन विहार कॉलोनी में कैश कलेक्शन कमी से गोली मारकर लाखों रुपए की लूट कर ली गई थी गंभीर हालत में उसका उपचार जिला अस्पताल लोहिया में चल रहा है अपर पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर मामले पर जानकारी ली उन्होंने सोमवार शाम 04:23 PM बताया कि शहर में नाकेबंदी कर दी गई है कई टीम में खोजबीन लगाई गई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।