नौगढ़: थाना उसका बाजार पुलिस ने महुरैया से एक नफर वारंटी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसके अंतर्गत मंगलवार की सुबह 11:00 के लगभग थाना उसका बाजार पुलिस ने वाद संख्या 2402/2011 से संबंधित नफर वारंटी गंगाराम को महुरैया से गिरफ्तार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही को पूरा करते हुए न्यायालय भेजा है।