अनूपपुर: भालूमाड़ा पुलिस ने 21 वर्षीय लापता युवती को किया बरामद
थाना भालूमाड़ा की टीम ने लापता पूनम प्रजापति (21) को सीधी से बरामद कर परिजनों को सौंपा। युवती 27 मई 2024 से लापता थी, जिसकी गुमशुदगी 28 मई को दर्ज हुई थी। पुलिस ने 1 मार्च 2025 को उसे तलाश कर परिजनों को सुपुर्द किया।