जिले के कारे गांव में आयोजित जनसभा में तेजस्वी यादव के नहीं शामिल होने पर कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखा गया। कई घंटे इंतजार के बाद कार्यकर्ता वापस नाराज होकर लौट गए। रविवार सुबह 9 बजे कार्यक्रम होना था परंतु तेजस्वी यादव दूसरे कार्यक्रम में चले गए जिससे कार्यक्रम नहीं हो सका। कार्यक्रम में मौजूद नेताओं ने प्रशासन पर हेलीकॉप्टर नहीं उतारने देने का आरोप लगाया।