उरई: राठ रोड पर दबंगों ने दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग, मारपीट कर दो लोगों को किया घायल, मौके से हुए फरार
शुक्रवार व शनिवार की नवरात्रि लगभग 11:30 बजे उरई के राठ बस स्टैंड के पास से जानकारी प्राप्त हुई, जहां पर दबंगों की गुंडागर्दी देखने को मिली और इलाके में दहशत फैलाने के लिए दबंगों ने उतरकर फायरिंग की और विवाद के चलते दो लोगों के साथ मारपीट करते हुए उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया और कानून व्यवस्था को ताक पर रखकर दहशत फैलाई साथ ही दबंग मौके से फरार हो गए।