मुरैना में कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के सख्त निर्देश पर कृषि विभाग ने अमानक बीज बेचने वालों पर कार्रवाई की।बीज गुण नियंत्रण अभियान में 14 फर्मों के नमूने जांच में फेल पाए गए।अंकुरण कम मिलने पर सबलगढ़ में 1,कैलारस में 2,जौरा में 6 और अंबाह की 5 फर्मों के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किए गए।कलेक्टर ने साफ कहा की किसानों के हितों से समझौता नहीं होगा।