निवाड़ी: निवाड़ी जिले के हनुमान मंदिर से मूर्ति चोर गिरफ्तार, निवाड़ी एसडीओपी ने किया खुलासा
Niwari, Niwari | Oct 9, 2025 निवाड़ी जिले के हनुमान मंदिर से हुई पांच पीतल की मूर्तियों को पुलिस ने बरामद कर मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।मामले का खुलासा निवाड़ी एसडीओपी के. के पांडे ने किया है।वही मामले में बताया है कि मंदिर के पुजारी के द्वारा 20 सितंबर को मंदिर से पांच पीतल की मूर्ति चुराई जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।