खानपुर,प्रखंडक्षेत्र के रेवड़ा गोटियाही निवासी कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं पूर्व प्रमुख राम लखन महतो का असामयिक निधन हो गई।उनकी मृत्यु की खबर पाते ही लोग अंतिम दर्शन के लिए उनके पैतृक गांव गोटियाही में उमर पड़े।बता दें कि राम लखन महतो बाजार समिति के चेयरमैन, पंचायत समिति सदस्य,प्रखंड प्रमुख रहे हैं। वहीं कांग्रेस से दो बार समस्तीपुर लोक सभा से सांसद का चुना